केंद्र कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार के इस फैसले के बाद होगी पैसों की बारिश, पढ़ें पूरी खबर

7th Pay Commission Latest News: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें बहुत ही जल्द केद्रीय कर्मचारियों के लिए पैसों की बारिश होने वाली है। आने वाले महीने में एक दो नहीं बल्कि तीन खुशियां दस्तक देने वाली है। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा।

बता दें नए साल कर्मचारियो के लिए जरुरत से ज्यादा शानदार रहा है। इस साल पहली छमाही में काफी सारे बदलाव होने वाले हैं। इस साल लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में सरकार का पुरा फोकस इसी तरफ ही है। इसके साथ में ही ये पहले ही ऐलान हो चुका है कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी कंफर्म हो चुका है और फिर दो और गुड़ न्यूज कंफर्म होने वाली हैं।

7th Pay Commission

केंद्रीय कर्मचारियों को अगले साल डीए का होगा लाभ

इसके साथ में केंद्रीय कर्मचारियों को अगले डीए का लाभ होगा। इसके साथ में ही मार्च महीने में 2024 तक का इंतजार करना होगा। जुलाइ महीने से दिसंबर तक एआईसीपीआई भी कंफर्म हो चुका है कि अब कम से कम सेंट्रल कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिल रहा है।

इसके अलावा नंबर में आ चुके एआईसीपीआई के आंकड़ें कर्मचारियों के लिए तोहफे की तरफ इशारा कर रहे हैं। इसके अलावा दिसंब से नबंर के आंकड़ें आने वाली हैं। इसके बाद डीए में अभी तक सिर्फ 4 फीसदी का इजाफा देखा गया है। इस समय डीए 46 फीसदी के आसपास ही है। वहीं डेटा के आधार पर 49.68 फीसदी किया जा चुका है।

HRA में रिवीजन की अलगी दर 3 फीसदी की होगी

इसके साथ में तीसरा और सबसे बड़ा तोहफा हाउस रेंट अलाउंट हैं। जिसका रिवीजन अगले साल होना तय है। यही नही एचआरए में रिवीजन की अगली दर 3 फीसदी की होगी। लेकिन नियम के आधार पर डीए 50 फीसदी क्रॉस होने पर इसका रिवीजन भी किया जाएगा

इसके साथ में 27, 24, 18 फीसदी की दर से एचआरए भी पेश किया जाता है। इसे शहरों की कैटेगरी Z, Y, X में डिवाइड किया गया है। इसके साथ में ही डीए 50 फीसदी का होगा तो एचआरए भी बढ़कर 30, 27, 21 फीसकी का हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top