Maruti WegonR Car Low Price: दोस्तों जैसे की हम सभी जानते है भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर धीरे-धीरे और भी बड़ा होते जा रहा हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें, कि पहले लोग लोन EMI पे गाड़ियां की खरीदी उतनी नहीं करते थे। लेकीन वर्तमान समय में लोग हर साल नई एसयूवी सेगमेंट की नई-नई कारों की लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं और भारत लोगो में XUV का इतना क्रेज है कि लॉन्च होते ही लोग बुकिंग करना चालू कर देते हैं और हर बार बुकिंग का एक नया आंकड़ा देखने को मिलता है।
ऐसे ही भारत के लोगों की मनपसंद कार मारुति सुजुकी की वेगनर हैं, जो इंडिया की मध्यम वर्गीय परिवार की एक वरदान की तरह हैं। आइए इस कार के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं। अंत: आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Maruti WegonR Car Short Details
आपके जानकारी के बताते चलें, यह कार भारत की बहुत प्रचलित कार में से एक हैं। वेगनर कार में आपको चार सीट के साथ-साथ दो दरवाजे दिए जाते हैं। साथ ही इस कार में आगे तरफ एलईडी लाइट व पीछे की तरफ ब्रेकिंग लाईट सिस्टम दिया गया हैं। यह एसयूवी अपने सेगमेंट जैसे ऑल्टो, केविड और भी कम प्राइस की गाडियों को टक्कर देती हैं।
Maruti WegonR प्राइस और माइलेज
आपको बताना चाहेंगे, इस कार की एक्स शो रूम प्राइस 5.54 लाख रुपए रखी गई हैं और इसकी टॉप वेरिएंट की बात करे तो इस धांसू कार की प्राइस 7.42 लाख रुपए तक पहुंच जाती हैं। यह कार के पेट्रोल इंजन में 24 से 34 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
यह कार कई लोग कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पाते है आज हम आपके लिए बेस्ट ऑफर्स की कुछ सूची लेके आए है। आप बहुत ही कम कीमत में इस धांसू कार को अपने घर ला सकते है किस तरीके से आइए जानते है।
गूगल मे तो वैसे बहुत सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाली वेबसाइट है जो थोड़ी बहुत ब्रेकिंग चार्ज लेकर कर बेचती हैं, वैसे ही एक वेबसाइट है कारदेखो वेबसाइट में 2011 का मॉडल एकदम बढ़िया हालत में मात्र 1.73 लाख रुपए में उपलब्ध हैं।
वही ओएलएक्स वेबसाइट में वेगनर 2013 मॉडल जो की सिर्फ 60 हजार किलोमिटर की दूरी तक चली है इसकी कीमत 2 लाख 65 हजार रुपए हैं और ऐसे ही इसकी सीएनजी मॉडल मात्र 1 लाख 10 हजार रुपए में मिल रहा हैं। यह सारी कारों के लिस्ट के दाम बढ़ते रहते है आप जल्द ही इसे बुक कर सकते है।
Mahindra Scorpio का ये नया लुक मार्केट में मचा रहा है तहलका, जानें इसके फीचर्स और कीमत